खेल:- मौजूदा समय में भारत में आईपीएल का रोमांच अपने चरम सीमा पर है। टूर्नामेंट में अब केवल 2 मैच बचे हैं। 26 तारीख को लीग के विजेता का ऐलान हो जाएगा. उसके बाद भारतीय टीम के बचे सदस्य 27 मई को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए यूएसए की उड़ान भरेंगे। टी20 वर्ल्ड कप के पहले मुकाबले से पूर्व भारतीय टीम के लिए एक बड़ी चुनौती उठती हुई नजर आ रही है।
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले से पहले भारतीय टीम की भिड़ंत आयरिश टीम के साथ है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 5 जून को नासाउ काउंटी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। लोग भारतीय टीम की अपेक्षा इस टीम को काफी कमजोर आंक रहे हैं।
हालांकि, टीम के 34 वर्षीय अनुभवी मध्यम गति के तेज गेंदबाज क्रेग यंग ने अपनी उम्दा गेंदबाजी से सबको हैरान कर दिया है. मौजूदा समय में आयरलैंड और स्कॉटलैंड के बीच टी20 सीरीज जारी है। टूर्नामेंट का 5वां मुकाबला स्पोर्टपार्क वेस्टव्लियेट में खेला जा रहा है। यहां यंग ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में 31 रन खर्च करते हुए 3 सफलता की है।
मैच के दौरान उन्होंने स्कॉटलैंड के सलामी बल्लेबाज मुन्से (12) को अपना शिकार बनाया। मुन्से (35), यंग की गेंद पर कर्टिस कैम्फर के हाथों लपके गए. इसके बाद यंग के दूसरे शिकार विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू क्रॉस बने। यंग ने उन्हें एलबीडब्ल्यू करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया। यंग यही नहीं रुके। स्कॉटलैंड की तरफ से निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आए क्रिस्टोफर सोले (06) को भी उन्होंने आउट किया। सोले भी कर्टिस कैम्फर के हाथों कैच आउट हुए।
क्रेग यंग अब तक का का टी20 करियर
क्रेग यंग आयरलैंड के लिए अबतक कुल 108 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने में कामयाब हो पाए हैं। इसमें 1 टेस्ट, 45 वनडे और 62 टी20 मुकाबले शामिल हैं। यंग को टी20 की 61 पारियों में 23.58 की औसत से 71 सफलता हाथ लगी है। इस दौरान उन्होंने 8.05 की इकोनॉमी से रन खर्च किए हैं। टी20 में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 13 रन खर्च कर 4 विकेट है।
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें