रुद्रपुर (उत्तराखंड):उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का मित्र रुद्रपुर में रहता है जिसके साथ पुराने समय में जिस मित्र के यहां पुष्कर सिंह धामी राजमा चावल खाते थे। उसी मित्र के यहां सीएम बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी जा पहुंचे और राजमा चावल का स्वाद चखा। इस दौरान उनके साथ प्रभारी मंत्री यतीश्वरानंद, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, शहर विधायक राजकुमार ठुकराल मौजूद रहे।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रस्तोगी राजमा-चावल ठेले पर पहुँचकर राजमा चावल व कढ़ी चावल का आनन्द लिया।श्रीमान पुष्कर सिंह धामी जी ने बताया कि वे पूरे आनंद के साथ अपने मित्रों से मिले और साथ ही राजमा चावल का आनंद लिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक उत्तराखंड वासी मेरा भाई है और मैं हमेशा उनके साथ हर मुसीबत में खड़ा हूं। उन्होंने स्वयं को उत्तराखंड वासियों का सेवक बताया और बताया कि मैं उत्तराखंड वासियों की सेवा में हमेशा तत्पर रहूंगा। आपको बता दें कि पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड के 11वें मुख्यमंत्री हैं। इससे पहले वे दो बार भाजपा विधायक भी बन चुके हैं। जब वह मुख्यमंत्री बने थे तब उन्होंने कहा था,”पार्टी ने एक सामान्य से कार्यकर्ता को सेवा का अवसर दिया है। जनता के मुद्दों पर हम सबका सहयोग लेकर काम करेंगे। युवाओं पर मेरा खास फोकस रहेगा। मानता हूं कि समय कम है, लेकिन हम पूरी ताकत के साथ काम करेंगे।,”उनका कहना है कि मैं उत्तराखंड वासियों के हर दुख में उनके साथ हूं।