Dastak Hindustan

खेसारी लाल यादव का रंग दे बसंती का नया लुक रिलीज

भोजपुरी मूवी :-पैन इडिया फिल्म रंग दे बसंती 7 जून को देश भर के सिनेमा घरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में खेसारी लाल यादव हैं और उनका एकदम अलग अंदाज देखने को मिल भी रहा है। अब फिल्म से खेसारी लाल यादव एकदम नया लुक रिलीज कर दिया गया है।

इस लुक में खेसारी लाल धमाकेदार अंदाज में दिख रहे हैं‌ । साथ ही वह रॉकेट लांचर के साथ हैं। फिल्म में उनके कई शेड है, जिसको फिल्म रिलीज से पहले एक-एक करके रिवील किया जा रहा है। रंग दे बसंती फिल्म के निर्माता रौशन सिंह हैं और फिल्म का निर्देशन प्रेमांशु सिंह ने किया है। खेसारी लाल यादव के इस लुक को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है।

रंग दे बसंती का ट्रेलर

भोजपुरी फिल्म रंग दे बसंती में खेसारी लाल यादव के साथ अभिनेत्री रति पांडेय और डायना खान मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान और मास्टर ऋषभ यादव राज प्रेमी, मीर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, ज्योति कलश, संजय महानंद, रीना रानी, श्रद्धा नवल, सुजान सिंह, सोनू पांडेय और रितु चौहान हैं। फिल्म की कहानी मनोज कुशवाहा ने लिखी है. संगीतकार ओम झा है। गीतकार प्यारेलाल यादव ,अरविंद तिवारी, राकेश निराला, डॉ कृष्णा एन शर्मा और सत्य सावरकर हैं‌।

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *