Dastak Hindustan

जन्मदिन पर ख़ास – सुगंधा एक सिंगर, एक एक्टर और स्टैंडअप कॉमेडियन

मुम्बई :- 23 मई 1988 को पंजाब के जालंधर में जन्मी सुगंधा सिंगर एक एक्टर होने के साथ-साथ स्टैंडअप कॉमेडियन भी हैं। मल्टी टैलेंटेड एक्ट्रेस के तौर पर मशहूर सुगंधा कई अन्य माध्यमों में भी अपना हुनर दिखा चुकी हैं।

एक संगीत परिवार से ताल्लुक रखते हैं

सुगंधा भले ही अब एक एक्ट्रेस और कॉमेडियन के तौर पर पूरी दुनिया में अपनी खुशबू बिखेर रही हैं, लेकिन वह बचपन से ही संगीत से जुड़ी हुई हैं। दरअसल, वह संगीत से जुड़े प्रतिष्ठित इंदौर घराने से ताल्लुक रखती हैं। वह संगीत में करियर बनाने वाली अपने परिवार की चौथी पीढ़ी हैं। आपको बता दें कि सुगंधा ने संगीत की शिक्षा अपने दादाजी से ली थी। उन्होंने ‘सारेगामापा सिंगिंग सुपरस्टार’ नाम के रियलिटी शो में हिस्सा लिया और तीसरी रनरअप रहीं। सुगंधा ने कई शो होस्ट भी किए हैं और कई फिल्मों को अपनी आवाज से सजाया है। अब सवाल यह उठता है कि वह कॉमेडी की दुनिया में कैसे आईं? आइये आपको इसके बारे में बताते हैं।

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *