पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी हो गए हैं। आज 3 दिसंबर को दिल्ली में पेट्रोल के रेट नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद के लगभग बराबर है। लेकिन, अभी राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल भारत के एक शहर से 12 रुपये 45 पैसे महंगा है। यहां देश में सबसे सस्ता पेट्रोल 82.96 रुपये और डीजल भी सबसे सस्ता 77.13 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है, लेकिन दिल्ली से आप केवल गाड़ी की टंकी फुल करवाने के लिए वहां नहीं जा सकते। क्योंकि दिल्ली से पोर्टब्लेयर की दूरी 3,635.किलोमीटर है। बता दें आज भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई कटौती या बढ़ोतरी नहीं की गई है।दिल्ली में पेट्रोल 8 रुपये प्रति लीटर सस्ता होने के बाद अब मेट्रो शहरो में सबसे सस्ता है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब मुंबई से 14.57 रुपये सस्ता है। कोलकाता से यहां पेट्रोल 9:26 रुपये तो चेन्न्ई से 5.99 रुपये सस्ता है। वहीं, अगर अन्य शहरों की बात करें तो राजस्थान के श्रीगंगानगर के मुकाबले दिल्ली में पेट्रोल 16.70 रुपये प्रतिलीटर सस्ता पड़ रहा है।