Dastak Hindustan

स्वाति मालीवाल के तार बीजेपी से जुड़े, सौरभ भारद्वाज ने कहा

नई दिल्ली:- दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल पर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार विरोधी मामले के लिए दबाव डाला जा रहा है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि “अक्सर भारतीय जनता पार्टी एजेंसियों का प्रयोग करके लोगों को डराती है, धमकाती है।

इसी भारतीय जनता पार्टी की एसीबी ने उनके ऊपर केस कर रखा है। उसका फैसला आना बाकी है, इसकी संभावनाएं हो सकती है कि इस तरीका दबाव जैसे अलग और एजेंसियों का बनाया जाता है एसीबी का दबाव भी उनके ऊपर बनाया गया हो। नड्डा जी कह रहे थे कि भारतीय जनता पार्टी का कोई नेता उनसे बात नहीं कर रहा। मैं चुनौती दे रहा हूं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता उनके संपर्क में हैं अगर भारतीय जनता पार्टी और नड्डा जी की नीयत साफ है तो जो व्हाट्सएप कॉल होती हैं फेसटाइम कॉल होती हैं उनकी आईपीसीडीआर की जाती हैं वो आप देख लें। उससे पता चल जाएगा कि भारतीय जनता पार्टी के किस वरिष्ठ नेता के संपर्क में वो हैं।

 

जब उनसे सवाल किया गया कि ‘आपका ये कहना है कि कि बीजेपी के इशारे पर ये हो रहा? तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मैं ये जानता हूं कि भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं के साथ उनका संपर्क है और काफी दिनों से है वे एसीबी के केस के कारण दबाव के अंदर हैं और जिस तरीके से वीडियो आया उनके वर्जन से संदेह उत्पन्न होता है।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *