नूंह (हरियाणा):- नूंह में कुंडली-मानेसर-पलवल (KMP) एक्सप्रेसवे पर बस में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल हो गए। बस वृन्दावन से लौट रही थी।
बस में सवार यात्री मथुरा व वृन्दावन से दर्शन करके लौट रहे थे। इसी दौरान कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेसवे पर देर रात श्रद्धालुओं से भरी बस में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि देखते ही देखते पूरी बस जलकर राख हो गई। आग बस के पिछले हिस्से में लगी थी, जिसका ड्राइवर को पता नहीं चल सका। जब तक उसका ध्यान गया तब तक आग पूरी तरह बस को घेर चुकी थी। स्थानीय लोगों द्वारा आग को बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग ज्यादा फ़ैल चुकी थी।