नई दिल्ली:- कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान पर भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “अधीर रंजन चौधरी कहते हैं कि स्वाति मालीवाल के साथ अन्याय हुआ, उनके साथ यातना हुई, कार्रवाई होनी चाहिए। 72 घंटे पहले यही बात संजय सिंह ने भी कही थी लेकिन फिर AAP ने ‘यू-टर्न’ ले लिया। अब कांग्रेस ने ही उन्हें आइना दिखा दिया। बल्कि आज राहुल गांधी की जो दिल्ली में रैली हो रही है उसमें अरविंद केजरीवाल को न्योता भी नहीं दिया गया है। कांग्रेस के अन्य नेता असहज हैं इसलिए अरविंद केजरीवाल को न्योता नहीं दिया। आरोप लगाने वाले भी AAP के लोग हैं, पुष्टि करने वाले भी AAP के लोग हैं और आज AAP से सवाल भी पूछने का काम उनकी सहयोगी कांग्रेस कर रही है।”
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा-
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने AAP सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर कहा, “ये घोर अन्याय है जिसकी जांच होनी चाहिए। किसी भी व्यक्ति को चाहें वे मंत्री हो या मंत्री का साथी हो, ये अधिकार नहीं है कि वे महिला पर अत्याचार करे। चाहें वो महिला सांसद हो या न हो महिला तो महिला है। महिला के सम्मान के साथ छेड़छाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं है। इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”