Dastak Hindustan

आम आदमी पार्टी झूठ की बुनियाद पर बनी है- जेपी नड्डा

नई दिल्ली:–   CM अरविंद केजरीवाल को फंसाने के लिए ‘भाजपा ने स्वाति मालीवाल को भेजा’ वाले आरोप पर ANI को दिए एक इंटरव्यू में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘आम आदमी पार्टी झूठ की बुनियाद पर बनी पार्टी है और इसकी विश्वसनीयता शून्य नहीं, माइनस में है। आज अरविंद केजरीवाल देश की जनता और दिल्ली की जनता के सामने हर तरह से बेनकाब हो चुके हैं। अगर ये साजिश भाजपा ने रची है तो आप क्यों चुप हैं? आपको कौन रोक रहा है? इस पार्टी का कल्चर क्या है? हमने कभी उनसे(स्वाति मालीवाल) बात नहीं की, न ही हमारी पार्टी में से किसी ने उनसे बातचीत की। हम ऐसे काम नहीं करते। हम बहुत सीधे लोग हैं। अगर आपकी चोरी पकड़ी गई है तो आप उल्टा कोतवाल को डांटने लगे? उनकी कोई विश्वसनीयता नहीं है, वे किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं और कोई भी आरोप लगा सकते हैं।”

कानून-व्यवस्था राज्य का विषय

ANI को दिए एक इंटरव्यू में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “कानून-व्यवस्था राज्य का विषय है, हम(केंद्र) उनका समर्थन कर सकते हैं लेकिन ममता बनर्जी की मंशा ही साफ नहीं है। उनकी मंशा संदिग्ध है। शेख शाहजहां के मामले में उन्होंने इतने दिनों तक चुप्पी रखी, हाई कोर्ट को जांच CBI को देनी पड़ी। उन्होंने वोट बैंक के लिए देश के साथ समझौता किया। TMC घुसपैठियों को आश्रय दे रही है और उन्हें ID कार्ड और राशन कार्ड दे रही है, उन्हें मतदाता बना रही है, यह राष्ट्र विरोधी है। उन्हें दिख गया है कि उनके हाथ से बात निकल रही है तो उन्होंने जिन लोगों को सुरक्षा दी है, उनके मन में डर पैदा करके वोट लेने की कोशिश की जा रही है। वे CAA के बारे में गलत सूचना फैला रही हैं। मैं उनकी(ममता बनर्जी) विचार प्रक्रिया के बारे में नहीं बोल सकता लेकिन उनके कार्यों से ऐसा नहीं लगता कि उनका मन स्थिर है। वे हमेशा अस्थिर रहती हैं।”

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *