नई दिल्ली:- भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर कहा, “अगर एक मुख्यमंत्री के सामने या उनकी शय पर ऐसी घटना हो रही है तो AAP के विधायक और कार्यकर्ता दिल्ली में महिलाओं के लिए कितना बड़ा खतरा हैं। जो महिला नेता मुखर होकर अलग-अलग विषयों पर बात करती हैं वो अपने विषय पर चुप हो गईं? निश्चित ही उन पर कोई दबाव है। साफ है कि न तो अरविंद केजरीवाल खुद कार्रवाई करवा रहे हैं और शायद अरविंद केजरीवाल की टीम ऐसा दबाव डलवा रही है कि स्वाति मालीवाल कुछ बोल नहीं पा रही है। आज AAP ‘आम आदमी पार्टी’ नहीं बल्कि ‘महिला विरोधी अराजकतावादी पार्टी’ बन चुकी है।”
अरविंद केजरीवाल को मौन साधे 48 घंटे से ज्यादा हो चुके
भाजपा उम्मीदवार बांसुरी स्वराज ने AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल मारपीट मामले पर कहा, “अरविंद केजरीवाल को मौन साधे 48 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं। उन्हीं के आधिकारिक आवास पर जब वे मौजूद थे तभी उनके OSD ने स्वाति मालीवाल के साथ बद्तमीज़ी की जो AAP की ही राज्यसभा सांसद हैं। मैं हैरान हूं कि अरविंद केजरीवाल चुप क्यों है। कल संजय सिंह ने स्पष्ट कर दिया कि यह घटना सत्य है, अभी तक AAP ने सिर्फ इस घटना की निंदा की अरविंद केजरीवाल ने कार्रवाई क्यों नहीं की? अरविंद केजरीवाल अगर अपने ही आवास पर अपनी ही पार्टी की महिला सांसद की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं सकते तो दिल्ली की महिलाओं की सुरक्षा क्या सुनिश्चित करेंगे।”