अमेरिका:- इजरायल-हमास के बीच जंग को शुरू हुए 7 महीने से ज्यादा हो गया है। इसी को लेकर अमेरिका की रिपब्लिकन पार्टी के सीनेटर लिंडसे ग्राहम का एक खौंफनाक बयान सामने आया। सबसे पहले उन्होंने इजरायल-हमास के बीच चल रहे युद्ध की तुलना दूसरे विश्व युद्ध से की।
इसके बाद उन्होंने कहा कि जिस तरह से युद्ध को खत्म करने के लिए अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा-नागासाकी पर परमाणु बम गिराया था वैसे ही इजराइल को गाजा के ऊपर परमाणु बम गिरा देना चाहिए।
इसके अलावा उन्होंने बोला कि इजरायल को वो बम दे देने चाहिए जिसकी उसे जरूरत है। एक यहूदी राष्ट्र के तौर पर इजराइल को जो कुछ भी अपना अस्तिस्व बचाने के लिए करना पड़े उसे वो करना चाहिए। ‘एनबीसी न्यूज’ को रविवार (12 मई) को दिए गए एक इंटरव्यू में लिंडसे ग्राहम बोले- अमेरिका विश्व युद्ध के दौरान जब तबाही का मंजर देख रहा था तब उसने हिरोशिमा और नागासाकी पर परमाणु हमला करने का फैसला लिया जो कि एक सही निर्णय था।
यहूदियों को लेकर क्या बोले यूएस सीनेटर?
यूएस सीनेटर ने इंटरव्यू के दौरान बोला कि यहूदी राष्ट्र के तौर पर इजरायल को हर वो कदम उठाना चाहिए जिससे की उनके राष्ट्र का अस्तिस्व बचे। चाहे फिर वो गाजा के ऊपर परमाणु बम से हमला करना क्यों ना हो। इसके अलाव लिंडसे ग्राहम ने हमासस की आलोचना करते हुए बोला ‘मैंने युद्धों के इतिहास में दुश्मन की तरफ से इस तरह का प्रयास कभी नहीं देखा, जिसमें नागरिकों की जान को जोखिम में डाला जाए।
यूएस सीनेटर ने बाइडन पर साधा निशाना
आपको बता दें कि अमेरिका लगातार इजरायल को विस्फोटक बम का इस्तेमाल करने से रोक रहा है। इसी को लेकर लिंडसे ग्राहम बोले जो कि प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के समर्थक हैं। कि राष्ट्रपति जो बाइडन इजरायल को तीन हजार बड़े और विस्फोटक बम की डिलीवरी पर रोक लगा चुके हैं जिससे की उन्होंने इजरायल को चेताया है।
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें