Dastak Hindustan

कूलर के पानी की बदबू से कैसे पाएं निजात

कूलर :- गर्मी से बचने के लिए घरों में कूलर चालू हो गए है। ऐसे में एक बेहद आम समस्या है वो कूलर से बदबू आना। यह बदबू इतनी गंदी होती है कि कूलर के सामने बैठना मुश्किल हो जाता है।

क्योंकि कूलर भरते समय उसमें थोड़ा पानी रह जाता है जो सड़ते सड़ते बदबू करने लगता है। इसलिए डेली कूलर का पानी बदलें और इसकी सफाई जरुर करें। इसके अलावा अगर आपके कूलर से बदबू आ रही है तो आप इसमें नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकती है। इसके लिए एक सूती कपड़े को टुकड़ा ले लें। इसमें नीम की पत्तियों को बांध कर पोटली बना कर कूलर में डाल दें। इससे कूलर के पानी में कीड़े  नहीं होगे और बदबू से भी छुटकारा मिलेगा।

इसके अलावा कूलर की बदबू से बचने के लिए कूलर में बेकिंग सोडा छिड़क दें। इससे बदबू नहीं आएगी। कूलर की घास बहुत पुरानी हो गई है तो इसे भी बदल डालें।बार बार गीला होने की वजह से घास लंबे समय तक गीली रहती है। जिससे इसमें बैक्टीरिया पनपने लगते है। जिसकी वजह से बदबू आने लगती है।बदबू से बचने के लिए हर सीजन में घास को बदलते रहें।

इसके अलावा कूलर के पानी को फ्रेश रखने के लिए इसमें नेचुरल परफ्यूम डालें।

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *