दिल्ली एनसीआर :--बिहार से लेकर दिल्ली-एनसीआर तक में अब चिलचिलाती गर्मी फिर से सताने लगी है। बिहार में राहतों का दौर अब खत्म हो गया है और दिन में आसमान से आग बरसने लगी है. वहीं, दिल्ली में भीषण गर्मी अभी और परेशान करेगी।
मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली का मौसम इस सप्ताह और अधिक गर्म होने वाला है।दिल्ली में पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। ठीक ऐसा ही हाल उत्तर प्रदेश में भी रहेगा। नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम समेत एनसीआर के इलाकों में भी भयंकर गर्मी पड़ने वाली है और तापमान में बढ़ोतरी होगी।।
दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के इलाकों के मौसम की बात करें तो आज यानी बुधवार को अधिकतम तापमान आज 42 डिग्री पहुंच सकता है।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें