Dastak Hindustan

क्लास में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित

बिजपुर/सोनभद्र (राहुल तिवारी )

सोमनाथ (उत्तर प्रदेश):-  डीएवी पब्लिक स्कूल, एनटीपीसी, रिहंदनगर में ‘टाॅपर्स सम्मान समारोह’ आयोजित किया गया। सीबीएसई के दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में डीएवी रिहंदनगर के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

कक्षा बारहवीं का छात्र अविनाश कुमार मौर्या ने 96.4%अंक प्राप्त कर पूरे जरहा क्षेत्र पंचायत में प्रथम तथा जिले में पांचवां और कक्षा दसवीं में चंदन कुमार ने 97.4% अंक प्राप्त कर क्षेत्र पंचायत में द्वितीय एवं जिले में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के प्राचार्य श्री राजकुमार ने कक्षा दसवीं के चंदन कुमार 97.4%, संजय यादव 96.2% , तेजश तिवारी 93%, वेदांग शुक्ला 92.6%, शुभार्थी विश्वास 92.4% तथा कक्षा बारहवीं के अविनाश मौर्या 96.4% , देव बाबू 94%,निशा केसरी 91.2%, लवकुश प्रसाद -86% को विद्यालय के प्रार्थना सभागार में स्मृति चिन्ह (मोमेंटो) भेंट कर सम्मानित किया।

सभी सफल विद्यार्थियों ने एक स्वर में कहा कि विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक आत्मीयता के साथ पग- पग पर उनके साथ खड़े रहे। उनके मार्गदर्शन और सहयोग के बिना यह संभव नहीं था। अविनाश मौर्या, चंदन कुमार एवं निशा केसरी ने आई आई टी और देव बाबू तथा संजय यादव ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल करना अपना उद्देश्य बताया। इस अवसर पर प्राचार्य श्री राजकुमार ने बताया कि दसवीं और बारहवीं दोनों में हमारे शत प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल किया है।

हम सभी सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। ये सभी देश और मानवता की सेवा में विशेष योगदान देने में सफल होंगे। इस अवसर पर अभिभावकों के साथ पूरा विद्यालय परिवार शामिल रहा। मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *