अचलगंज (उन्नाव):- लोकसभा चुनाव के तहत चौथे चरण में जिले में सोमवार को मतदान हुआ। अलग अलग विधानसभाओं में मतदान बहिष्कार की सूचना पर अफसर हलकान रहे। अधिकारियों ने मतदान केंद्रों पर पहुंच मतदाताओं को समझाया। जिसके बाद वह मतदान के लिए तैयार हो गए।
अचलगंज के ताजपुर-नौबस्ता के बूथ 73 पर ग्रामीणों ने अंडरपास की मांग पूरी न होने पर मतदान का बहिष्कार कर दिया। तहसीलदार व एसडीएम ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर मतदान के लिए मनाया। बांगरमऊ में गंजमुराबाद की तेरवा जहंगीराबाद के मजरा अकबरा पुर में ग्रामीणों ने पक्की सड़क की मांग पर मतदान बहिष्कार कर दिया। यहां भी अफसर पहुंचे और मतदान को राजी कराया। दोपहर 11 बजे के बाद मतदान शुरू हो सका।
सोहरामऊ के नवाबगंज की रुदवारा ग्राम पंचायत में पोल्ट्री फार्म से फैल रही गंदगी से नाराज ग्रामीणों ने मतदान से इनकार कर दिया और प्रदर्शन किया। एसडीएम हसनगंज हिमांशु गुप्ता, नायब तहसीलदार पूर्णिमा तिवारी व सीओ संतोष सिंह समझाने पहुंचे। यहां शाम तीन बजे मतदान शुरू हो सका। हसनगंज के बारा बुजुर्ग में पक्का नाला निर्माण आदि की मांग पर ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार किया। अधिकारियों के समझाने पर तीन घंटे देरी से मतदान शुरू हुआ। बांगरमऊ के गंगा कटरी में अवैध कब्जा व बाढ़ से निजात न होने पर ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार किया।
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें