मोबाइल यूजर्स को तगड़ा झटका लग सकता है। कंपनियां अपने प्लान्स को 25 पर्सेंट तक महंगा कर सकती हैं। यह बीते कुछ सालों में किया जाने वाला चौथा टैरिफ हाइक होगा। प्लान्स को महंगा करके कंपनियां अपने एवरेज रिवेन्यू पर यूजर को बढ़ाना चाहती हैं।
इतना बढ़ेगा मोबाइल खर्च
शहरों में टैरिफ हाइक के बाद यूजर्स का मोबाइल खर्च 3.2% से बढ़कर 3.6% हो जाएगा, जबकि रूरल यूजर्स के लिए यह खर्च 5.9% हो जाएगा, जो अभी 5.2% है। एक्सिस कैपिटल का अनुमान है कि हेडलाइन दरों में लगभग 25% की बढ़ोतरी से टेलिकॉम ऑपरेटरों के लिए ARPU में 16% का इजाफा होगा। इसमें एयरटेल को 29 रुपये और जियो को 26 रुपये की बढ़त दिखेगी। जियो ने मार्च तिमाही के लिए 181.7 रुपये का ARPU दर्ज किया। वहीं, अक्टूबर 2023 से दिसंबर 2023 के बीच एयरटेल और वोडाफोन आइडिया (Vi) का ARPU क्रमश: 208 रुपये और 145 रुपये था।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें