शिमला (हिमाचल प्रदेश):– मंडी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत ने कहा, “यह मंडी की जनता का प्यार और उनकी उम्मीदे हैं जो मुझे यहां खींचकर लाई हैं। जब इतिहास याद किया जाएगा तब इस दौर को शायद स्वर्णिम काल कहा जाएगा। मंडी जहां दशकों पहले भ्रूण हत्या की दर बहुत अधिक थी आज उसी मंडी में न जाने कितनी बेटियां रक्षा क्षेत्र, शिक्षा क्षेत्र, राजनीति आदि में जा रही हैं। बेटियों का पैदा होना अब सौभाग्य की बात मानी जा रही है। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रविरोधी मानसिकता देश के लिए चिंता का विषय है।”
हमने सदियों से प्रदेश की जनता की सेवा की है
मंडी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने कहा, “हमने सदियों से प्रदेश की जनता की सेवा की है और आगे भी निरंतर करते रहेंगे। हम प्रदेश की जनता के साथ खड़े थे, खड़े हैं और आगे भी खड़े रहेंगे। हमने 15 महीने के कार्यकाल में प्रदेश में 3600 करोड़ रुपए के विकास कार्य किए हैं। हम धरातल से जुड़े हुए हैं और जनता हमारे साथ हैं।”