अमेरिका टीवी शो:-इंटरव्यू विद द वैम्पायर’ का दूसरा सीजन काफी तेजी से पॉपुलर हो रहा है, लेकिन इस बार मेकर्स का फोकस सिर्फ खून से सना एक हॉरर ड्रामा दिखाने पर नहीं है। जहां एक तरफ शाहरुख खान के कई फैंस यह सोचकर खुश हैं कि इस शो में उनके चहेते सुपरस्टार का नाम लिया गया है वहीं सीक्वेंस को लेकर कई लोगों की अलग धारणा है।
शाहरुख खान की वेटर से की गई तुलना?
सीन में डेनियल मौले अपने सामने शाहरुख खान जैसे एक्सप्रेशन्स दे रहे एक पतले दुबले लड़के को देखकर उनके कमरे में आए वेटर से कहते हैं, “माफ करना लेकिन यह बहुत अजीब है। उन्होंने तुम्हें कहां भेज दिया था जब शाहरुख खान यहां बैठकर तुम्हारी एक्टिंग कर रहा था?” डेनियल का वेटर को शाहरुख खान के साथ कंपेयर किया जाना कई फैंस को रास नहीं आया है। एक फैन ने रोने वाले इमोजी बनाकर लिखा- कम से कम हमें इसमें शाहरुख खान का जिक्र तो देखने को मिला।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें