Dastak Hindustan

Motorola Razr 50 Ultra की सभी जानकारी आई सामने

स्मार्टफोन डेस्क  :-Motorola Razr 50 Ultra फोन को लेकर जो लीक सामने आया है यह Dealntech नाम की वेबसाइट द्वारा शेयर किया गया है।

लीक के अनुसार डिवाइस को 12 जीबी रैम +512जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ €1,200 यानी कि करीब 1,07,634 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी कहा जा रहा है कि लॉन्च के वक्त इस बड़े स्टोरेज के साथ और भी ऑप्शन लॉन्च हो सकते हैं।

कलर ऑप्शन की बात करें तो लीक में बताया गया है कि डिवाइस पैनटोन सर्टिफाइड पीच फज, ब्लू और ग्रीन जैसे तीन कलर में आ सकता है।

Motorola Razr 50 Ultra की लाइव इमेज कुछ दिन पहले की सामने आई थी। जिसमें डिजाइन एज 40 अल्ट्रा जैसा ही नजर आया था।

लीक इमेज में बैक पैनल पर होरिजेंटल डुअल-कैमरा सेटअप, रेजर ब्रांडिंग और बीच में एक फोल्डिंग हिंज देखा जा सकता है।

डिवाइस के रियर पैनल के टॉप पर पूर्व मॉडल की तरह ही एक बड़ी सेकेंडरी डिस्प्ले मिल सकता है।

मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा में पंच-होल कटआउट देखा गया था साथ ही स्क्रीन के चारों ओर पतले बेजेल थे।

मोबाइल में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन राइट साइड एज पर दिए जा सकते हैं।

लीक इमेज के साथ यह भी बताया गया था कि नया मोटो फ्लिप फोन 12GB रैम+ 512GB स्टोरेज विकल्प में आ सकता है। जो इस ताजा प्राइस की जानकारी में भी सामने आया है।

उम्मीद है कि आने वाले कुछ समय में फोन को लेकर और भी कई डिटेल सामने आ सकती है।

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *