दुद्धी से शेषपाल की स्पेशल रिपोर्ट –
दुद्धी (सोनभद्र):- उत्तर प्रदेश दुद्धी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत रनू रामलीला मैदान के पास यज्ञ मंडप जनवरी माह 2024 में बना था जबकि यज्ञ और रासलीला के कार्यक्रम किया गया था अभी 8 मई के रात में बहुत ज्यादा आंधी तूफान आ रही थी इस आंधी तूफान में यज्ञ के मंडप गिर गया आज सुबह यज्ञ मंडप के आस पास के लोग देखें तो यज्ञ / रासलीला के अध्यक्ष जी को भी बुलाया गया।
देखने के बाद अपने आप में दुख की भावना होने लगी क्योंकि बहुत हुलस से और जुनून के साथ खुशी होकर सभी लोग सामूहिक मिलकर यज्ञ मंडप और रासलीला के कार्यक्रम करने के लिए तैयारी के साथ यज्ञ मंडप बनाते हैं और रासलीला दिखाते हैं लोगों के चेहरा में खुशी के लहर दिखाई देते हुए खुशी के माहौल झूम उठती है इस कारण आज यज्ञ मंडप / रासलीला के अध्यक्ष जी को और यज्ञ मंडप के आस पास के लोगों को आज सुबह-सुबह यज्ञ मंडप गिरे हुए देखकर बहुत ज्यादा दुख की भावना पैदा हुआ।