खेल:- आईपीएल 2024 के 57वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के साथ है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद स्थित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है.
इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है ।आईपीएल 2024 के 56 मुकाबले बीत जाने के बाद प्लेऑफ में पहुंचने की जंग काफी तेज हो गई है। मौजूदा समय में हैदराबाद की टीम अपने 11 मुकाबलों में 6 जीत एवं 5 हार के बाद 12 (-0.065) अंक लेकर अंकतालिका में चौथे स्थान पर काबिज है।
वहीं लखनऊ की टीम ने भी टूर्नामेंट में 11 मैच खेले हैं। इस बीच उसे भी 6 मैचों में जीत मिली, जब्ब्की 5 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है। मगर रन औसत कमजोर होने की वजह से वह 12 (-0.371) अंकों के साथ 6वें पायदान पर काबिज है।
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें