दौसा (राजस्थान):- वाराणसी-लखनऊ-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन से तकनीकी खामी की वजह से धुआं निकलता देखा गया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के CPRO कैप्टन शशि किरण ने बताया कि स्टेशन मास्टर की ओर से जानकारी मिली कि ट्रेन के जनरल कोच से व्हील के पास जो ब्रेक ब्लॉक होते हैं वो अधिक गर्मी के कारण चिपक गए हैं और वहां से थोड़ा धुआं आ रहा है।
स्टेशन मास्टर ने तत्परता दिखाई और ट्रेन मैनेजर को सूचित किया। ट्रेन मैनेजर ने अग्निशामक यंत्र के माध्यम से उसे बुझा दिया और गाड़ी को तुरंत ही गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया गया।”