हरदोई (उत्तर प्रदेश):- समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “ये जो बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं जिनसे इन्होंने(भाजपा) पैसा वसूला, आज वे मुनाफा कमा रही हैं जिससे महंगाई भी बढ़ी है। लगातार महंगाई बढ़ रही है तो सरकार ने बोरी की चोरी करना भी शुरू कर दिया। ये बोरी की चोरी भाजपा वालों ने ‘पार्ले-जी’ बिस्कुट के पैकेट से सीखी है।”
उन्होंने कहा,”महंगाई और मुनाफे के चक्कर में ‘पार्ले-जी’ बिस्कुट अब छोटा मिलने लगा है। ये भविष्य में सत्ता में आ गए तो खाद भी पाउच में देंगे। जब उन्हें(भाजपा) वोट चाहिए था तब वे रिफायंड तेल भी दे रहे थे लेकिन अब गरीबों को क्या राशन मिल रहा है? INDIA गठबंधन और समाजवादी पार्टी अगर सत्ता में आई तो राशन की गुणवत्ता को बेहतर करेगी। हम लोग पैकेट का आटा देने के साथ-साथ गरीबों और नौजवानों को ‘डाटा’ भी मुफ्त देने का काम करेंगे।”