Dastak Hindustan

पीएम मोदी के ‘एक्सपायरी डेट’ वाले बयान पर भड़के विपक्षी

नई दिल्ली:-  राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, “हमारे प्रधानमंत्री ऐसा बयान नहीं देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें 400 सीटें इसलिए चाहिए ताकि कांग्रेस बाबरी मस्जिद का ताला राम मंदिर पर नहीं लगा सके। ये कैसा बयान है? आपको ऐसा बयान देने की क्या जरूरत है ? ऐसा लगता है कि आपकी एक्सपायरी डेट भी आ चुकी है, नहीं तो आप ऐसे बयान नहीं देते। आप ऐसे बयान देते हैं क्योंकि आप फिक्र हो रही है कि अपनी एक्सपायरी डेट भी आ चुकी है।

PM को पढ़ना चाहिए(मनोज झा)

RJD नेता मनोज झा ने बताया, “मंडल कमीशन की रिपोर्ट से देश की राजनीति और सामाजिक ढ़ांचा बदला है। PM को पढ़ना चाहिए, उसमें अन्य धर्मों के लोग भी हैं। PM के स्क्रिप्ट राइटर बड़ा नुकसान करा रहे हैं। आपको ये क्या हो जाता है प्रधानमंत्री जी? आप हिंदू मुसलमान नहीं करेंगे तो पार्षद और पंचायत का चुनाव लड़ने की क्षमता आप में नहीं है। देश के PM की ये जुबान होनी चाहिए? डर(लालू परिवार से) उन्हीं से हैं।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “तीसरे चरण के मतदान ने यह साबित कर दिया है कि 4 जून को INDI अघाड़ी की एक्सपायरी डेट तय हो गई है। चुनाव के पहले यह जो भानुमति का कुनबा जुड़ा था वह 4 जून को रेत के टीले की तरह बिखरने वाला है। इस बार का चुनाव संतुष्टिकरण और तुष्टीकरण के बीच हो रहा है।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *