Dastak Hindustan

जेपी ग्रुप शेयर क्रैश, 323 से टूटकर 17 रुपए पर गिरा भाव

जेपी ग्रुप :- जेपी ग्रुप की समस्‍या खत्‍म होने का नाम नहीं ले रही है। अब इसकी दिग्‍गज कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड को लेकर एक और खबर आई है। नियामक फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि वह 30 अप्रैल तक अपने लोन को चुकाने में असफल रहा है।

JAL ने खुलासा किया कि कंपनी के ऊपर कुल कर्ज ब्‍याज समेत ₹29,805 करोड़ है, जिसे 2037 तक चुकाना होगा. हालांकि कंपनी को 30 अप्रैल, 2024 तक ₹4,616 करोड़ चुकाने थे, जो देने में असमर्थ रहा है। इस खबर के आते ही मंगलवार को इसके शेयर में तगड़ी गिरावट देखी गई. कंपनी के शेयर आज 6.40% तक टूटकर 17.55 रुपये पर बंद हुए।

पिछले एक महीने से गिर रहा शेयर
गौरतलब है कि पिछले छह महीने में इस शेयर में मात्र 0.86% का उछाल आया है। हालांकि एक महीने के दौरान इस शेयर में करीब 20 फीसदी की गिरावट आई है. सिर्फ पांच दिन में ये स्‍टॉक 14.60% टूटा है। जनवरी से लेकर अभी तक इस शेयर में 17.99% की गिरावट आई है।

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *