टोयोटा :-टोयोटा की ओर से भारतीय बाजार में इनोवा क्रिस्टा के नए वेरिएंट को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इसके नए वेरिएंट में किन नए फीचर्स को दिया है। इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है।
टोयोटा ने लॉन्च किया Innova Crysta GX+ वेरिएंट
टोयोटा की ओर से एमपीवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गाड़ी इनोवा क्रिस्टा का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी की ओर से भारतीय बाजार में इस गाड़ी के नए वेरिएंट के तौर पर GX+ को लाया गया है। इसमें कंपनी ने कई नए फीचर्स को जोड़ा है। जिससे सफर के दौरान आसानी होगी।
कैसे हैं फीचर्स
Toyota Innova Crysta GX+ में कंपनी की ओर से जिन फीचर्स को ऑफर किया जा रहा है उनमें रियर कैमरा, ऑटो फोल्ड मिरर्स, डीवीआर, डायमंड कट अलॉय व्हील्स, वुडन पैनल, प्रीमियम फैब्रिक सीटें, सात और आठ सीटों का विकल्प शामिल हैं। इसके साथ ही इसमें पांच नए रंगों को भी दिया गया है।
दमदार इंजन
कंपनी की ओर से जानकारी दी गई है कि इस नए वेरिएंट में 2.4 लीटर का डीजल इंजन दिया जाएगा। जिसके साथ पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन होगा। ड्राइविंग के लिए इसमें ईको और पावर मोड को भी दिया गया है। इस वेरिएंट के साथ ही इनोवा क्रिस्टा के पांच ग्रेड डीजल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएंगे।
इसके सात सीटर वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 21.39 लाख रुपये रखी गई है। वहीं इसके आठ सीटों वाले वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 21.44 लाख रुपये तय की गई है।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें