गौरीगंज (उत्तर प्रदेश):- केंद्रीय मंत्री व अमेठी से भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा, “मैं राहुल गांधी का ध्यान आकृष्ट करना चाहती हूं कि जिन्होंने उन्हें 2019 में धोखा दिया वे इसबार अमेठी में अपना जलवा दिखाना चाह रहे हैं। राहुल गांधी को इस बात की पुष्टि कर लेनी चाहिए कि कांग्रेस पार्टी में कौन उनके पीठ में छूरा भोंक चुके हैं और इस बार आतुर हैं कि अमेठी में उन्हें नीचा दिखाया जाए और रायबरेली में हराया जाए।”
कांग्रेस के जो 32 साल के नेता रहे उन्होंने आज राहुल गांधी का एक घिनौना सच पेश किया। कांग्रेस के नेता का ही आरोप है कि राहुल गांधी और गांधी परिवार की यह मंशा है कि अगर उन्हें थोड़ी सी भी सत्ता मिली तो वे राम मंदिर के निर्णय को पलट देंगे। सुबह से यह विषय चल रहा है लेकिन गांधी परिवार से एक भी स्पष्टीकरण नहीं आया।