Dastak Hindustan

मल्लिकार्जुन खरगे भगवान राम का मुकाबला भगवान शिव से करवाना चाहते- शहजाद पूनावाला

नई दिल्ली:- भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, “राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी का एक बार फिर सनातन विरोधी चेहरा निकलकर सामने आ गया है। ये कांग्रेस को हुआ क्या है? मल्लिकार्जुन खरगे भगवान राम का मुकाबला भगवान शिव से करवाना चाहते हैं, हिंदुओं और हिंदू भगवानों को बटवाना चाहते हैं। स्वयं कांग्रेस ने तो क्या-क्या नहीं किया है। इस प्रकार की शब्दावली से साबित होता है कि कांग्रेस पार्टी मोदी और भाजपा विरोध करते-करते पहले तो भगवान राम के विरोध में उतर आई और अब तो भगवान कृष्ण और उनकी भक्ति के खिलाफ भी उतर आई है।”

दुर्भाग्यपूर्ण बात ये है कि जो लोग अपने-आप को यदुवंशी कहते हैं, जो खुद को भगवान कृष्ण का सबसे परम भक्त मानते हैं, ऐसे तेजस्वी यादव और अखिलेश यादव क्या भगवान कृष्ण पर की गई अपमानजनक टिप्पणियों पर कुछ कहेंगे या वोट बैंक की राजनीति की वजह से मौन धारण कर लेंगे?

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *