पाकिस्तान :-पारले जी केवल एक बिस्कुट नहीं बल्कि ये लोगों के इमोशन से जुड़ा है। इससे कई लोगों के बचपन की यादें जुड़ी है। शायद ही भारत में कोई घर जो जहां पारले जी का बिस्कुट न खाया जाता हो।
पाकिस्तान में कीमत जानकर रह जाएंगे दंग
अब बात पाकिस्तान की कर लेते हैं। पाकिस्तान में महंगाई किस चरम पर पहुंच चुकी हैं, इससे तो आप अच्छे से वाकिफ होंगे। यहां जरूरत के सामान जैसे आटा-दाल की कीमतें आसमान पर पहुंची हुई है। ऐसे में यहां पारले जी की कीमत भी काफी ज्यादा है। रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान में पारले जी का एक पैकेट 50 रुपये तक में मिलता है। महंगाई बढ़ने से 5 रुपये वाले पारले की कीमत पाकिस्तान में वहां की करेंसी में 50 रुपये हो गई है।
अमेरिका में इतने में मिलता है पारले जी बिस्कुट
बात भारत की करें तो हमारे यहां 5 रुपये वाला पारले जी का पैकेट 65g का आता है। वहीं रिपोर्ट बताती हैं कि अमेरिका में 56.5g वाले पारले जी का एक पैकेट आपको करीबन 10 रुपये में मिल जाएगा यानी अमेरिका में एक डॉलर में 8 पैक आ जाएंगे।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें