बॉलीवुड :-सनी देओल ने साल 2023 में आई फिल्म ‘गदर 2’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया और ताबड़तोड़ कमाई की। इसके बाद खबरें आईं कि अभिनेता ‘लाहौर 1947’ में दिखाई देने वाले हैं, जो एक्शन ड्रामा फिल्म होगी।
कब थिएटर्स में दस्तक देगी फिल्म?
दरअसल, बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, ‘लाहौर 1947’ अगले साल यानी 2025 के गणतंत्र दिवस वाले वीकेंड पर रिलीज की जा सकती है। इस फिल्म में दर्शकों को भरपूर एक्शन देखने को मिलने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, जो जून तक पूरी हो जाएगी।
सनी देओल का वर्क फ्रंट
लाहौर 1947 के अलावा अभिनेता सनी देओल नितेश तिवारी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ में हनुमान का किरदार निभा सकते हैं। हालांकि, इसे लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन एक इंटरव्यू में अभिनेता ने बताया था कि उनके पास कुछ फिल्में और ओटीटी प्लेटफॉर्म के भी प्रोजेक्ट हैं। ऐसे में अब उनके फैंस भी उनकी अगली मूवी का इंतजार कर रहे हैं।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें