खेल:- इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लीग स्टेज अपने अंत की ओर बढ़ रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार (4 मई 2024) को मैच का आयोजन बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जाने वाला है।
मैच में मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस कर रहे हैं। वहीं गुजरात टाइटंस की कप्तानी शुभमन गिल के पास है। ये मैच दोनों ही टीमों के लिए जीतना बेहद ही जरूरी है।
रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर की टीम खराब शुरुआत के बाद फॉर्म में लौट आई है। वे लगातार दो मैच जीतकर आ रही है। वहीं दूसरी ओर गुजरात टाइटंस की टीम की हालत खराब है। वे पिछले दो मैच हार गई है। हालांकि प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों को ये मैच जीतना बेहद जरूरी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 10 में से केवल 3 जीत के साथ आखिरी स्थान पर मौजूद है। वहीं गुजरात टाइटंस की टीम 10 में से 4 जीत के साथ 8वें नंबर पर मौजूद है।
कहां होगा आरसीबी और गुजरात टाइटंस के बीच आज का आईपीएल मैच
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच मैच का आयोजन बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जाने वाला है। इस सीजन आरसीबी ने यहां पर 4 मैच खेले हैं और इसमें 2 में जीत दर्ज की है।
दोनों टीमों के स्क्वॉड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : फाफ डु प्लेसी (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशक, आकाश दीप। मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, रॉबिन मिंज, केन विलियमसन, अभिनव मंधार, बी साई सुदर्शन, दर्शन नालकंडे, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, कार्तिक त्यागी, शशांत मिश्रा, स्पेंसर जॉनसन, नूर अहमद, साई किशोर, उमेश यादव, राशिद खान, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा और मानव सुतार ।
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें