Dastak Hindustan

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारियों से मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने के सम्बन्ध में की चर्चा

लखनऊ (उत्तर प्रदेश):-  उत्तर प्रदेश में मतदान को एक उत्सव के रूप में मनाने की दिशा में अहम कदम उठाए गए हैं। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियों को और गति प्रदान किये जाने हेतु मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के शेष पांच चरणों के जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारियों, स्वीप के नोडल अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने के संबंध में चर्चा की।

अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर जहां तक मतदाताओं की कतार हो, वहां तक छाया की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मतदान प्रभावित न हो इसके लिए मतदान केन्दों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति रहे। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए मतदान करने में उनकी सहायता की जाए। मतदाताओं को मतदान करने के लिए इधर-उधर भटकना न पडे़ इसके लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदेय स्थल की जानकारी के लिए साइनेज के साथ मतदान केन्द्र पर आवश्यक व्यवस्थायें की जाएं। मतदान केंद्रों पर शुद्ध पीने का पानी और शौचालय की व्यवस्था भी की जाए। उन्होंने कहा कि मतदाता पर्ची का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जाए।

मतदाताओं एवं मतदान कार्मिंकों को लू से बचाने के लिए आवश्यक प्रबन्ध किए जाएं। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर की जा रही मूलभूत सुविधाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। मतदान स्थलों के रिक्त कमरों का यथासम्भव मतदाता वेटिंग एरिया के लिए उपयोग किया जा सकता है। स्थानीय केबिल टी0वी0 चैनलों का प्रभावी प्रयोग करते हुए मतदाताओं को जागरूक किया जाये।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस बात पर जोर दिया कि मतदान को लेकर प्रदेश के शेष पांचों चरणों में लोकतंत्र के पर्व को उत्सव के रुप में मनाया जाये, जिससे प्रत्येक मतदाता को मतदान करने के बाद गर्व की अनुभूति हो सके। इसके लिए जनपद में विभिन्न गैर राजनीतिक और सामाजिक संगठनों जैसे व्यापार, चिकित्सक, वकील, कैमिस्ट एसोसिऐशन, औद्योगिक संगठनों, आर0डब्लू0ए0, रोटरी क्लब, लायन्स क्लब, एन0वाई0के0 आदि के साथ बैठकें की जाएं और उनका सक्रिय सहयोग लिया जाए। इन संगठनों को मतदान जागरूकता रैली निकालने और प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों से गैर-राजनैतिक संदेश प्रसारित करने की जिम्मेदारी दी जाए।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को विभिन्न प्रशासनिक विभागों के साथ समन्वय करके और ’बुलावा टोली’ के माध्यम से मतदाताओं को घर से निकलने के लिए प्रेरित किया जाय। इस टोली में आशा, आँगनबाड़ी कार्यकर्ता, ए0एन0एम0, रोजगार सेवक, शिक्षा मित्र जैसे कर्मचारियों को भी शामिल किया जाए। इसके अलावा जनपदों के औद्योगिक क्षेत्रों और व्यापारिक संगठनों के साथ समन्वय करके मतदाताओं को मतदान में सहभागिता सुनिश्चित की जाए। मतदान के दिन पुलिस और सुरक्षा कर्मियों को मतदाताओं के साथ विनम्र और सहयोगपूर्ण व्यवहार के लिए प्रशिक्षित किया जाए।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान प्रतिशत संकलन एप का सभी पीठासीन अधिकारी अपने मोबाइल में डाउनलोड कर इसका प्रयोग करें। मतदान प्रतिशत की एनकोर पर समय से फीडिंग सुनिश्चित की जाए। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारियों ने अपने जनपद में मतदाता जागरूकता से संबंधित किए जा रहे कार्यक्रमों को साझा किया।

जनपद प्रयागराज के जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विशेष रूप से संगम मेला क्षेत्र में ‘‘बोटिंग फॉर वोटिंग’’ का स्लोगन तथा अस्पतालों की पर्चियों के माध्यम से मतदाता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। जनपद कानपुर नगर के जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि औद्योगिक एसोसिऐशन के माध्यम से श्रमिकों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जनपद बलरामपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि छात्र/छात्राओं, युवाओं को एम्बेसडर बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। जनपद गोण्डा के स्वीप अधिकारी ने बताया कि स्वीप चौपाल के माध्यम से मतदाता जागरूकता से संबंधित प्रचार सामग्री वितरित की जा रही है।

जनपद सिद्धार्थनगर में गांव के चौकीदार के माध्यम से घर-घर जाकर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जनपद अमेठी के जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान कर्मियों को मतदाताओं से अच्छा व्यवहार करने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। जनपद बलिया के जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बसों व ई-रिक्शा पर मतदाता जागरूकता पोस्टर लगाकर, छोटे-छोटे वीडियो क्लिप बनाकर तथा 100-100 विद्यार्थियों की एक टोली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। जनपद श्रावस्ती, प्रतापगढ़, सन्तकबीर नगर तथा भदोही में एस0एम0एस0 के माध्यम से तथा डोर-टू-डोर जाकर हर परिवार के सदस्यों से सम्पर्क कर मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *