Dastak Hindustan

नीट यूजी एग्जाम का एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, जाने कब और कैसे होगी परिक्षा

शिक्षा:- नीट यूजी एडमिट कार्ड का इंतजार खत्म होने जा रहा है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से नीट यूजी एग्जाम का एडमिट कार्ड (NEET UG Admit Card 2024) किसी भी वक्त जारी किया जा सकता है।

ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया था, वह आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET से अपना एडमिट कार्ड (NEET Admit Card 2024) डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा यहां भी नीट यूजी एडमिट कार्ड 2024 की डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करवा दी जाएगी।

 

NEET UG Exam 2024 Date: मई में होगी नीट यूजी परीक्षा

नीट यूजी एग्जाम का आयोजन 5 मई 2024 को दोपहर 2 बजे से शाम 5:20 बजे तक देश के विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा। यह परीक्षा इंग्लिश, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित कुल 13 भाषाओं में होगी। इस परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी (बॉटनी और जूलॉजी) से 720 अंकों के 200 मल्टीपल चॉइस सवाल होंगे।

 

NEET UG Admit Card 2024: कब जारी होगा एडमिट कार्ड

नीट यूजी एग्जाम का एडमिट कार्ड 30 अप्रैल तक जारी किए जाने की संभावना है। हालांकि, एनटीए एडमिट कार्ड से पहले एग्जाम सिटी स्लिप जारी करेगा। सिटी स्लिप में अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर से जुड़ी जानकारी चेक कर सकेंगे। ध्यान रहे कि परीक्षा में बिना एडमिट कार्ड प्रवेश नहीं मिलेगा। साथ ही फोटो पहचान पत्र भी साथ ले जाना अनिवार्य होगा।

 

How to download NEET UG Admit Card 2024

एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NEET पर जाएं।

फिर नीट यूजी एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें।

अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा।

यहां मांगी गई जानकारी दर्ज करके सबमिट कर दें।

अब अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

 

NTA NEET UG Exam 2024: राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा

नीट यूजी एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है, जिसका आयोजन साल में एक बार किया जाता है। इस परीक्षा के माध्यम से देशभर के सरकारी व प्राइवेट मेडिकल, डेंटल, आयुष और नर्सिंग कॉलेजों में एडमिशन दिया जाता है। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *