Dastak Hindustan

एचसीएल टेक 6% गिरा

एचसीएल टेक :- आईटी सेक्टर की कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर में 29 अप्रैल को 6 प्रतिशत तक की गिरावट आई। कंपनी ने 26 अप्रैल को मार्च 2024 तिमाही और वित्त वर्ष 2024 के लिए वित्तीय नतीजे घोषित किए थे।

कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर मामूली रूप से बढ़कर 3986 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 3983 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 8.4 प्रतिशत गिरा है। तिमाही अर्निंग्स उम्मीद के अनुरूप न रहने से शेयरों में बिकवाली का दबाव है।

HCLTech ने अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का ऐलान भी किया है। कंपनी हर शेयर पर 18 रुपये का डिविडेंड जारी करेगी। अंतरिम डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट 7 मई 2024 तय की गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

सुबह बीएसई पर एचसीएल टेक का शेयर लाल निशान में 1416.85 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 6 प्रतिशत तक लुढ़का और 1382.45 रुपये के लो को छू गया। शेयर के​ लिए लोअर प्राइस बैंड 1,325.10 रुपये और अपर प्राइस बैंड 1,619.50 रुपये है। सर्किट लिमिट 10 प्रतिशत है। कंपनी का मार्केट कैप 3.76 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है।

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *