बॉलीवुड:-बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कई बार जरूरतमंद लोगों की मदद करते हुए नजर आते हैं। कोरोना काल से लेकर अब तक न जाने अभिनेता कितने लोगों की मदद कर चुके हैं और उनका यह प्रयास आज भी जारी है। दरअसल, हाल ही में एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर नाराजगी जताते हुए इस बात की जानकारी दी है कि उनका वॉट्सऐप अकाउंट पिछले 36 घंटों से बंद है, जिसकी वजह से जरूरतमंद लोग उन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं।
काम नहीं कर रहा वॉट्सऐप अकाउंट
सोनू सूद ने बीते दिन सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट में उन्होंने अपने वॉट्सऐप से जुड़ी एक तस्वीर शेयर की थी और इसके साथ ही लिखा कि मेरा नंबर काम नहीं कर रहा। मुझे कई बार इस समस्या का सामना करना पड़ा है। मुझे लगता है कि आप लोगों के लिए अपनी सेवाओं को उन्नत करने का समय आ गया है।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें