खगड़िया (बिहार):- बिहार के खगड़िया जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “हमारे चाचा 17 महीने साथ रहे और उन 17 महीने में तेजस्वी ने उन्हीं मुख्यमंत्री के हाथ से नियुक्ति पत्र बंटवाया जो इसे असंभव कहते थे। भाजपा के 2-2 उपमुख्यमंत्री बने, कोई एक काम बता दे कि 2 उपमुख्यमंत्री ने बिहार में किया हो? इन्होंने एक ही काम किया दिन रात लालू यादव और मुझे गाली दे रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा,” वे तो यहीं से गए हैं। हम मान-सम्मान देते हैं और बाद में पलट जाता है और हमें ही गाली देते हैं। सब भाई लोग ही हैं, हम नफरत फैलाने का काम नहीं करते हैं। हम कलम बांटने का काम करते हैं नाकि तलवार बांटने का। हम लोग जीत रहे हैं। भाजपा के लोग डिप्रेशन में हैं। INDIA सरकार बनाने जा रही है।”