Dastak Hindustan

कांग्रेस अप्रेंटिसशिप का अधिकार हिंदुस्तान के हर बेरोजगार स्नातक को देने जा रही- राहुल गांधी

कर्नाटक (बेंगलुरु):- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “देश में हर सड़क पर, हर कस्बे में युवा घूमते हैं, हाथ जोड़कर रोजगार मांगते हैं। कुछ नहीं मिलता। अमीर घर के लोग अपने बच्चों को अप्रेंटिसशिप करवाते हैं, 1 साल की नौकरी दिलवाते हैं। मगर ये सुविधा हिंदुस्तान के बेरोजगार युवाओं को नहीं मिलती। INDIA गठबंधन की सरकार दुनिया में पहली सरकार होगी जो अप्रेंटिसशिप का अधिकार हिंदुस्तान के हर बेरोजगार स्नातक को देने जा रही है।”

पीएम नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 साल सिर्फ गरीबों से पैसा छीना है। 22 लोग हैं जिनके पास उतना ही धन है जितना 70 करोड़ हिंदुस्तानियों के पास है। हिंदुस्तान के 1 प्रतिशत लोग 40 प्रतिशत धन को नियंत्रित करे बैठे हैं और पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों के लिए कोई जगह नहीं है। सीधी सी बात है मैं आपको एक लाइन में कह देता हूं। जितना पैसा PM मोदी ने उन अरबपतियों को दिया उतना पैसा हम हिंदुस्तान के गरीब लोगों को देने जा रहे हैं।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *