Dastak Hindustan

जेईई मेन-2024 के नतीजों में सैकड़ों छात्रों के नतीजे रोके गए

नई दिल्ली:– जेईई मेन-2024 के नतीजों में सैकड़ों छात्रों के अप्रैल सत्र के नतीजे रोके गए हैं। परीक्षा देने के बावजूद इन छात्रों का सेशन-2 का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है और रिजल्ट में डुप्लीकेट एप्लीकेशन नंबर को इसका कारण बताया गया है।

करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि रिजल्ट जारी होने के साथ ही ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें छात्रों का अप्रैल सेशन का रिजल्ट जारी नहीं किया गया है और जनवरी सेशन के रिजल्ट के आधार पर ही ऑल इंडिया रैंक जारी की गई है। साथ ही इन छात्रों के अप्रैल सत्र के रिजल्ट में एन-ए (नॉट अवेलेबल) लिखा जा रहा है। इसके साथ ही एनटीए स्कोर कॉलम में जनवरी के आवेदन क्रमांक के साथ डुप्लीकेट शब्द लिखा हुआ है।

प्रील के साथ जनवरी की परीक्षा भी दी। इसके अलावा 2 लाख 45 हजार 60 छात्र ऐसे थे जिन्होंने अप्रैल परीक्षा के लिए आवेदन किया था और परीक्षा दी थी। 2 लाख 45 हजार छात्रों में से सैकड़ों छात्र ऐसे हैं जो अलग-अलग रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ जनवरी और अप्रैल की परीक्षा में शामिल हुए थे। इन छात्रों का डाटा मिलान करने के बाद इन्हें डुप्लीकेट आवेदन मानते हुए रिजल्ट जारी नहीं किया गया है।

जेईई एडवांस्ड की आवेदन प्रक्रिया 27 से

आहूजा ने कहा कि जेईई मेन के नतीजों के बाद अब चयनित शीर्ष 2.50 लाख छात्रों को जेईई एडवांस परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया गया है। जेईई एडवांस्ड के लिए आवेदन 27 अप्रैल शाम 5 बजे से शुरू होंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 7 मई तक रखी गई है. छात्रों को जेईई मेन एप्लिकेशन नंबर और आवेदन के दौरान बनाए गए पासवर्ड से लॉग इन करके आवेदन करना होगा। जेईई एडवांस्ड परीक्षा 26 मई को दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *