नई दिल्ली :- यूपीएससी के विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने वर्ष 2025 के विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का कार्यक्रम (UPSC Exam Calendar 2025) जारी कर दिया है।
इस एग्जाम कैलेंडर के माध्यम से UPSC ने CSE, NDA, CDS, IFS, IES ISS, जियो-साइंटिस्ट और अन्य परीक्षाओं की तारीखों के साथ-साथ इनमें सम्मिलित होने के लिए पंजीकरण की तारीखों की भी घोषणा कर दी है।
UPSC Exam Calendar 2025: ये ही जियो-साइंटिस्ट परीक्षा का कार्यक्रम
दूसरी तरफ UPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली कंबाईंड जियो-साइंटिस्ट प्रारंभिक परीक्षा 2025 का आयोजन 9 फरवरी 2025 को किए जाने की घोषणा अपने परीक्षा कार्यक्रम (UPSC Exam Calendar 2025) में की गई है, जबकि इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार अपना पंजीकरण 4 सितंबर से 24 सितंबर 2024 तक कर सकेंगे।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें