सुरनकोट (पुंछ):- PDP अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा, “चुनाव आयोग का एक पत्र हमने देखा जिसमें यहां से फीडबैक लिया जा रहा है। चुनाव आयोग का कहना है कि यहां के कई लोगों ने, कई पार्टियों ने चुनाव स्थगित करने के लिए कहा है। मैं चुनाव आयोग से जानना चाहती हूं कि मुगल रोड 8 अप्रैल से खुल चुका है, अब क्या समस्या है? चुनाव आयोग ने लॉजिस्टिक्स के कारण आज तक चुनाव स्थगित नहीं किया है।”
उन्होंने कहा,”मेरी चुनाव आयोग और भाजपा से गुजारिश है कि आप ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से सब कुछ तो छीन लिया, अब उनसे ये हक भी छीनना चाहते हैं कि वे किसको चुनना चाहते हैं, किसको संसद में भेजना चाहते हैं। ये साजिश आप सिर्फ इसलिए कर रहे हैं कि महबूबा मुफ्ती को संसद से बाहर रखना है।”