Dastak Hindustan

दूसरे चरण में किस राज्य में कितनी सीटों पर मतदान, किन उम्मीदवारों पर रहेगी सबकी नजर?

चुनाव:- लोकसभा चुनाव में दूसरे फेज की वोटिंग चल रही है। इस चरण में 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 88 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं  इस चरण में अनुसूचित जाति (SC) के लिए 6 और अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 9 सीटें आरक्षित हैं।

इस चरण में 15.88 करोड़ वोटर मतदान करेंगे  दूसरे फेज में 34.8 लाख वोटर पहली बार वोट डालेंगे। दूसरे चरण की वोटिंग के लिए 1.67 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।

किन सीटों पर हो रही वोटिंग-

दूसरे फेज में 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 88 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। इसमें 6 सीट एससी और 9 सीट एसटी के लिए आरक्षित है। जबकि 73 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं. इस चरण में केरल की सभी 20 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इसके अलावा कर्नाटक की 13, महाराष्ट्र और यूपी की 8-8 सीट, मध्य प्रदेश की 7 सीट, असम और बिहार की 5-5 सीट, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की 3-3 सीटों, त्रिपुरा, मणिपुर और जम्मू-कश्मीर की एक-एक सीट पर वोट डाले जा रहे हैं। दूसरे फेज में 1202 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें से 1098 पुरुष और 102 महिला उम्मीदवार हैं. इनके अलावा 2 थर्ड जेंडर उम्मीदवार भी मैदान में हैं।

दूसरे फेज में 34.8 करोड़ नए वोटर-

दूसरे फेज में 15.88 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसमें 8.08 करोड़ पुरुष और 7.8 करोड़ महिला वोटर्स हैं। इस फेज में 5929 थर्ड जेंडर वोटर हैं। इस चरण में 1.67 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। इस चरण में 16 लाख मतदान अधिकारी तैनात हैं। इस फेज में 34.8 करोड़ वोटर पहली बार वोट डालेंगे। इस फेज में 20 साल से 29 साल की उम्र के 3.28 करोड़ युवा वोटर हैं। दूसरे फेज में 100 से अधिक उम्र के 42 हजार 226 वोटर हैं।

3 हेलिकॉप्टर, 4 विशेष ट्रेनों  का इस्तेमाल-

दूसरे फेज में वोटिंग और सुरक्षा कर्मियों की आवाजाही के लिए 3 हेलिकॉप्टर, 4 विशेष ट्रेन और करीब 80 हजार गाड़ियां तैनात की गई हैं। दूसरे फेज में 50 फीसदी यानी एक लाख से अधिक मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जा रही है। इस बार 4553 फ्लाइंग स्क्वायड, 5731 स्टेटिक सर्विलांस टीम, 1462 वीडियो सर्विलांस टीम 24 घंटे निगरानी कर रही हैं।

दांव पर दिग्गजों की किस्मत-

इस फेज में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। इसमें कांग्रेस लीडर राहुल गांधी से लेकर एक्ट्रेस हेमा मालिनी तक का नाम शामिल है। राहुल गांधी केरल के वायनाड सीट से मैदान में हैं तो हेमा मालिनी उत्तर प्रदेश की मथुरा सीट से बीजेपी उम्मीदवार हैं। शशि थरूर कांग्रेस के टिकट पर केरल के तिरुवनंतपुरम सीट से किस्मत आजमा रहे हैं। सीरियल में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल मेरठ से चुनाव मैदान में हैं।

ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *