Dastak Hindustan

एयर इंडिया का बोइंग 747 अब रिटायर

मुम्बई :- एयर इंडिया (Air India) का आइकॉनिक जेट बोइंग 747 (iconic jet Boeing 747) अब रिटायर हो चुका है। सोमवार को इस प्लेन ने आखिरी उड़ान भरी। आपको बता दें कि इस प्लेन को क्वीन ऑफ द स्काइज (Queen of the Skies) यानी कि आसमानों की रानी भी कहते हैं।

जिसमें अपनी आखिरी उड़ान मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भरी। इस आखिरी उड़ान के समय प्लेन के पायलट ने विंग वेव भी किया। जिसे एक पारंपरिक जेस्चर माना जाता है, जो ऐसे प्लेन से परफॉर्म किया जाता है, जो रिटायर होने जा रहा हो। इस एयरक्राफ्ट ने अमेरिका के लिए अपनी आखिरी उड़ान भरी और इस सफर पर इसे बहुत से पैसेंजर्स ने विश किया। जिसमें प्लेन के पायलट भी शामिल हैं।

याद रहेगी उड़ान

अल्ट्रा लॉन्ग रेंजर नाम के यूजर ने बोइंग 747 के कॉकपिट में बैठे हुए अपनी पिक्चर पोस्ट की है। जिसमें वो मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि आसमान की रानी को उड़ाने के एक्सपीरियंस का कोई मुकाबला नहीं है। उम्मीद है वो नए ओनर के साथ भी ऐसे ही उड़ान भरेगी। इस पोस्ट में पायलट खुद प्लेन के कॉकपिट में बैठे नजर आ रहे हैं। प्लेन के आखिरी सफर का साथी बनने की खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही है। इसके बाद उन्होंने लिखा कि 15 साल की खुशी, ओवरसीज उड़ान और एक शानदार फ्लाइट का अनुभव खास रहा।

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *