आरबीआई :-कोटक महिंद्रा बैंक को बड़ा झटका दिया है। RBI बुधवार को कोटक महिंद्रा बैंक को तत्काल प्रभाव से नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोकने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही ऑनलाइन और मोबाइल बैंकिंग चैनलों के माध्यम से नए ग्राहकों को जोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
कोटक महिंद्रा बैंक के आईटी सिस्टम में RBI को खामियां मिली थीं। RBI ने पाया था कि बैंक के पास पर्याप्त आईटी इंफ्रास्टक्चर नहीं हैं। इस पर बैंक से जवाब भी मांगा गया था, जो RBI को संतोषजनक नहीं लगा। इसके बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने ये एक्शन लिया।
RBI ने ये कार्रवाई 2022 और 2023 के आईटी जांच के बाद की है। बैकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 के सेक्शन 35A की तहत RBI ने अपनी पावर का इस्तेमाल करते हुए कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ यह कार्रवाई की है।
अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें