वायनाड (केरल):- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी सहित भाजपा के बड़े नेताओं के व्यवहार से यह लग रहा है कि चुनाव उनके पक्ष में नहीं जा रहा है। वो बौखलाए हुए हैं। अगर 10 सालों में इन्होंने जनता के लिए कुछ किया होता। तो मंच पर आकर यह चर्चा नहीं होती जो आजकल हो रही है। रोज नया मुद्दा उठा रहे हैं, जिससे जनता का कोई ताल्लुक नहीं है। लोगों को गुमराह और डराने की कोशिश की जा रही है। मुझे लग रहा है कि पहले चरण के मतदान के बाद इनको लग रहा है कि रूझान इनके पक्ष में नहीं जा रहा है।”
हम शुरू से लेकर आज तक विजन की बात कर रहे हैं। आप मेरा भाषण भी सुन सकते हैं। जब आप उनके भाषण सुनेंगे तो पता चलेगा कि उनके पास क्या है? कौन-सा विजन? आप विजन 2047 कहते हैं लेकिन वह विजन क्या है? पिछले 10 वर्षों में आपने इस विजन को आगे बढ़ाने के लिए क्या किया? आम आदमी के लिए आपके पास क्या विजन है? आप रोजगार देने के लिए क्या कर रहे हैं?