Dastak Hindustan

आरपीएफ में कांस्टेबल समेत कई पदों पर निकली भर्ती

नई दिल्ली:– सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए जबरदस्त मौका है। आरपीएफ में कांस्टेबल समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल 2024 को शुरू की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 मई 2024 है। एप्लिकेशन फॉर्म को सुधारने के लिए कैंडिडेट्स को 15 मई से 24 मई 2024 तक का समय दिया जाएगा। आइये अप्लाई करने से पहले उम्र सीमा, अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता, भर्ती प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया समेत सारी जरूरी जानकारी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

पदों का ब्योरा

इस भर्ती के तहत, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) में सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल पदों पर भर्ती की जाएगी। पदों का पूरा ब्योरा नीचे है।

सब इंस्पेक्टर- 452 पद

कांस्टेबल पदों- 4208 पद

अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता क्या है?

कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का दसवीं पास होना जरूरी है। इस पद के लिए 12वीं पास भी अप्लाई कर सकते हैं। वहीं सब इंस्पेक्टर पद के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट्स में ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है।

अनिवार्य उम्र सीमा क्या है?

इसके लिए कैंडिडेट्स की उम्र 18 साल से 28 साल के बीच होनी चाहिए। उम्र सीमा की गणना 1 जुलाई 2024 के मुताबिक की जाएगी।

भर्ती प्रक्रिया क्या है?

इस भर्ती के तहत, योग्य उम्मीदवारों का चयन सीबीटी मोड एग्जाम के जरिए किया जाएगा। एग्जाम में पास उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट शारीरिक टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

ऐसे करें अप्लाई

आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं।

वहां होम पेज पर मौजूद भर्तीलिंक पर।

वहां मांगी जाने वाली तमाम जानकारी को आराम से भरें।

मांगी जाने वाली डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गई कॉपी को अपलोड करें।

आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तय किए गए आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपना एप्लिकेशन फॉर्म अपने पास रख लें।

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *