शिवली (कानपुर):- कानपुर के शिवली में वैवाहिक समारोह से वापस आते समय दो युवकों को शिवली-कल्याणपुर मार्ग पर एक स्कूल के पास वाहन ने टक्कर मार दी। इस टक्कर में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को गंभीर हालत में सीएचसी भेजा गया। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
शिवली कोतवाली क्षेत्र के ककरदही गांव निवासी कल्लू (25) गांव में ही बाइक मैकेनिक की दुकान खोले था। उसकी दुकान में गांव का ही सूरज (22) भी काम करता था। वैवाहिक समारोह से देर रात वापस लौटने के दौरान शिवली-कल्याणपुर मार्ग पर रामजनकी स्कूल के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। राह चलते लोगों ने पुलिस को फोन कर सूचित किया।
वहीं मौके पर पहुंचे बाघपुर चौकी इंचार्ज काली चरण ने दोनों को शिवली सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। अस्पताल पहुंचे परिजनों को जब मौत की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया।
कल्लू की मां भूरी बदहवास हो गई। जबकि भाई गोरेलाल, बहन नेहा आदि का रो-रोकर बुरा हाल रहा। कोतवाल संजय गुप्ता ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फरार वाहन की तलाश की जा रही है।