शिक्षा:- प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024 के रिजल्ट आज जारी करेगा एमपी बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल विद्यार्थी अपने नतीजे मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की वेबसाइटों www.mpresults.nic.in और www.mpbse.mponline.gov.in पर चेक किए जा सकते हैं।
इसके लिए विद्यार्थियों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा. एमपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 5 फरवरी से 5 मार्च तक आयोजित की गई थी। जिसमें हाईस्कूल की परीक्षा 5 फरवरी से 28 फरवरी और इंटर की परीक्षा 6 फरवरी से 5 मार्च तक हुई थी इन परीक्षाओं में कुल करीब 16 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे।
ऐसी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें