Dastak Hindustan

शेयर मार्केट में लगातार दूसरे दिन तेजी

शेयर मार्केट :-भारतीय शेयर बाजार सोमवार 22 अप्रैल को लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ बंद हुए। बाजार में चौतरफा तेजी रही। सेंसेक्स ने 560 अंकों की छलांग लगाई। वहीं निफ्टी 22,300 के ऊपर बंद हुए।

इसके चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज दिन भर में करीब 4.8 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। ब्रॉडर मार्केट में भी जमकर खरीदारी दिखी। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.93 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.26 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में रहे। ऑटो, पीएसयू बैंक, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस, FMCG, फार्मा और रियल्टी इंडेक्स 1 से 3 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए।

कारोबार के अंत में, बीएसई सेंसेक्स 560.29 अंक या 0.77% की तेजी के साथ 73,648.62 अंक पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 189.40 अंक या 0.86% चढ़कर 22,336.40 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹4.80 लाख करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 22 अप्रैल को बढ़कर 398.25 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 19 अप्रैल को 393.45 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 4.80 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 4.80 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के 5 सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयर

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 27 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए। इसमें भी लर्सन एंड टुब्रो (L&T) के शेयरों में सबसे अधिक 2.91 फीसदी की तेजी रही। इसके बाद बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), एक्सिस बैंक (Axis Bank), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये 2.38% से लेकर 2.42 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आज बढ़त के मुकाबले गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। एक्सचेंज पर कुल 2,622 शेयरों में आज कारोबार देखने को मिला। इसमें से 2,622 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं 1,281 शेयरों में गिरावट देखी गई। जबकि 154 शेयर बिना किसी उतार-चढ़ाव के सपाट बंद हुए। इसके अलावा 238 शेयरों ने आज कारोबार के दौरान अपना नया 52-वीक हाई छुआ। वहीं 17 शेयरों ने अपने 52-हफ्तों नया निचला स्तर छुआ ।

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *