Dastak Hindustan

मोबाइल चलाते हुए छात्र को आया हार्ट अटैक

आज के समय में मोबाइल हर किसी की लाइफ का जरुरी हिस्सा बन गया है। चाहे बच्चे हों या बूढ़े, हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन नजर आ जाता है. वैसे तो आपने कई बार एक्सपर्ट्स से सुना होगा कि मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल हेल्थ के लिए नुकसानदायक होता है।

इसके बाद भी कई लोग सुबह उठने के बाद से सोते समय तक फोन में लगे होते हैं. ज्यादा मोबाइल इस्तेमाल करने से कई बीमारियां होती है. हाल ही में यूपी के अमरोहा में एक ग्यारहवीं के छात्र की मौत मोबाइल देखने के दौरान हो गई।

सोलह साल के इस स्टूडेंट को मोबाइल देखते हुए हार्ट अटैक आया था. इसके बाद परिजन आनन-फानन में उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि छात्र मोबाइल में वीडियो देख रहा था।अचानक ही उसके हाथ से मोबाइल नीचे गिर गया।परिजनों ने छात्र को उठाया लेकिन वो बेहोश था। ऐसे में जब उसे अस्पताल ले जाया गया तब हार्ट अटैक की बात पता चली।

कुछ घंटों में तबाह हुई खुशियां
छात्र की मौत को लेकर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि सब कुछ नॉर्मल था। छात्र घर में बैठकर अपना फोन चला रहा था. छात्र छह भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था। छात्र अपने फोन पर डरावने वीडियो देख रहा था। इस दौरान अचानक ही उसके हाथ से मोबाइल नीचे गिर गया। परिजनों को लगा कि शायद छात्र गर्मी की वजह से बेहोश हो गया होगा लेकिन उसे हार्ट अटैक आ गया था। परिजनों का छात्र की मौत के बाद रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *