Dastak Hindustan

नए फीचर्स के साथ लांच हुई टोयोटा फॉर्च्यूनर

भारत :-टोयोटा ने भारत में अपनी सबसे पॉपुलर 7-सीटर एसयूवी का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। टोयोटा फॉर्च्यूनर का लीडर एडिशन भारत में लॉन्च हुआ है जो एसयूवी के डीजल 4 बाय 2 वेरिएंट पर आधारित है।

कंपनी ने इसे कई नए फीचर्स और कॉस्मैटिक बदलावों के साथ पेश किया है। फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन के साथ कंपनी ने ये जानकारी भी दी है कि 2009 में लॉन्च के बाद अब तक भारत में 2.5 लाख यूनिट इस एसयूवी की बेच ली हैं। टोयोटा ने अब तक इस फॉर्च्यूनर लीडर की आधिकारिक कीमत उजागर नहीं की है।

कैसे तय होगी कीमत

टोयोटा फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन की कीमत डीलरशिप पर तय होगी, इसकी वजह ग्राहकों द्वारा चुनी गई एक्सेसरीज होंगी जिससे इसकी कीमत बढ़ेगी। नए लीडर एडिशन की कीमत स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर 4 बाय 2 डीजल वेरिएंट से कुछ ज्यादा होने का अनुमान लगाया जा रहा है जो 35.93 लाख से 38.21 लाख रुपये के बीच है। नया वेरिएंट डुअल टोन सीट कवर्स, टीपीएमएस, ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसे कई कॉस्मैटिक बदलाव भी मिले हैं जिससे ये स्पेशल एडिशन दिखाई देती है।

कितना दमदार है इंजन

फॉर्च्यूनर लीडर एडिशन को नए ब्लैक अलॉय व्हील्स और चुनने के लिए तीन डुअल टोन कलर्स – सुपर व्हाइट, प्लेटिनम पर्ल व्हाइट और सिल्वर मैटेलिक शामिल हैं। इन सभी रंगों के साथ ब्लैक कलर मिक्स्ड है। एसयूवी का अगला स्पोर्टी बंपर नया है जो डीलरशिप पर लगाया जाएगा। एसयूवी के साथ 2.8-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 6-स्पीड ऑटो में 204 एचपी ताकत और मैनुअल गियरबॉक्स में 420 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। भारत में इसका मुकाबला एमजी ग्लॉस्टर, फोर्ड एंडवर जैसी कारों से होने वाला है।

अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

शेयर करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *